नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सराय काले खां में तीन लेन के फ्लाईओवर का उद्घाटन किया।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने उद्घाटन समारोह में कहा कि नया फ्लाईओवर आश्रम, मूलचंद और उस मार्ग पर अन्य स्टॉप के आसपास ट्रैफिक को कम करेगा। पूरे रिंग रोड पर कोई लाल बत्ती नहीं है। यह फ्लाईओवर सराय काले खां को जाम मुक्त बनाएगा।
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में 30 फ्लाईओवर के निर्माण में 557 करोड़ रुपये बचाए हैं। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि का जिक्र गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में होना चाहिए।
कार्यक्रम को लोक निर्माण विभाग मंत्री आतिशी ने भी संबोधित किया और कहा कि दिल्ली सरकार ने आश्रम और सराय काले खां के बीच के क्षेत्र का कायापलट कर दिया है। यह सराय काले खां टी-जंक्शन दक्षिणपूर्व दिल्ली और आईटीओ के बीच सिग्नल-मुक्त यात्रा सुनिश्चित करेगा।
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि यह 620 मीटर लंबा फ्लाईओवर है और इसके लिए 66 करोड़ रुपये मंजूर किये गए थे। हालांकि, हमने इसे 50 करोड़ रुपये के भीतर पूरा कर लिया। फ्लाईओवर में तीन लेन, रैंप, स्टिल्ट हिस्से और यू-टर्न के लिए लूप होंगे।