नोएडा। थाना दनकौर क्षेत्र के बलूखेड़ा गांव में रहने वाली एक विवाहिता का शव उसके घर पर पंखे के फंदे से लटका हुआ मिला। इस मामले उसके पिता ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा थाना दादरी क्षेत्र के रूप बास बाईपास के पास एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। उसके हाथ की नस भी कटी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शीतल पत्नी चिंटू निवासी ग्राम बलूखेड़ा थाना दनकौर का शव उसके घर पर पंखे के फंदे से लटका हुआ मिला है। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि उसने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में मृतका के पिता खेमचंद ने उसके पति चिंटू, ससुर निरंजन, देवर शिवा तथा ननद के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है की शादी के समय से ही उसकी बेटी के ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उसका उत्पीड़न करते थे।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली कि रूपवास गांव के बाईपास के पास एक युवक का शव पेड़ की डाल पर फंदे से लटका हुआ है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच कि तो पता चला कि उसके हाथ की नस कटी हुई है। उन्होंने बताया कि इस घटना में युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि युवक की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटकाया गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।