जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में शुक्रवार शाम व्यापारी की आंखों में मिर्च झोंककर 33 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर ली है। आरोपितों की पहचान के बाद पुलिस की एक टीम बदमाशों की धरपकड़ के लिए शेखावाटी इलाके के लिए रवाना हो गई है। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
थानाधिकारी राकेश ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश शातिर है और उनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज है। आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें जयपुर और शेखावाटी इलाके में दबिश दे रही है।
गौरतलब है कि विद्याधर नगर निवासी गर्व खंडेलवाल विश्वकर्मा इलाके में मेटल फैक्ट्री चलाते हैं। जो शुक्रवार देर शाम को अपने एक दोस्त के साथ पेमेंट लेने के लिए विद्याधर नगर स्थित धनश्री टावर आए थे। एक बैग में करीब 33 लाख रुपये का पेमेंट लेकर कार में बैठ रहे थे। इसी दौरान दो बदमाश पीछे से आए और आंखों में मिर्च पाउडर झोंक रुपए से भरा बैग छीनकर भाग निकले।