नोएडा। थाना जेवर क्षेत्र के कस्बा जेवर में बीते 19 नवंबर को अतिक्रमण हटाते समय नगर पंचायत के अधिकारी को साथ दुकानदारों द्वारा की गई मारपीट, बदसलूकी के मामले में पांच नामित सहित 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
मीरापुर उपचुनाव: जीवनपुरी में सबसे ज्यादा और किशनपुर के बूथ पर पड़े सबसे कम वोट
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिव कुमार सिंह क्लर्क लिपिक नगर पंचायत जेवर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 19 नवंबर को दोपहर के समय नगर पंचायत जेवर द्वारा कस्बा जेवर में मुनादी कराने के बाद अतिक्रमण हटाया जा रहा था।
मेरठ में पुलिस बनकर पूर्व पार्षद को ठगा, सोने की चेन, लाकेट और हीरे की अंगूठी लूटी
अतिक्रमण हटाते समय मुख्य चौराहे पर पवन किराना वाले की दुकान के आगे अतिक्रमण हटाते समय पवन कुमार सिंघल, प्रमोद मंगल, हरीश, मनोज अग्रवाल, गौरव अग्रवाल तथा 15-20 लोगों ने आकर अतिक्रमण हटाने वाली टीम पर हमला कर दिया। पीड़ित के अनुसार इन लोगों ने गाली गलौज कर जाति सूचक शब्द कहा। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।