नई दिल्ली। सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के दो अधिकारियों को 10 लाख रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये अधिकारी एक मामले में 1 करोड़ रुपये की रिश्वत की पहली किस्त ले रहे थे।
गिरफ्तारी की कार्रवाई में सीबीआई ने उन अधिकारियों के कार्यालय और आवास पर भी छापेमारी की। इस मामले में आरोपी अधिकारियों पर आरोप है कि वे एक व्यक्ति से पैसे की मांग कर रहे थे, जिसके बदले में उन्होंने मामले में कार्रवाई न करने का आश्वासन दिया था।
सीबीआई की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी मुहिम का हिस्सा है, जिसमें सरकारी कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने और लेने के मामलों में कार्रवाई की जा रही है।