Tuesday, March 18, 2025

गाजियाबाद में कोर्ट से समन तामील कराने पहुंचे सीबीआई सिपाही के साथ मारपीट

गाजियाबाद। सीबीआई न्यायालय से लोनी बॉर्डर स्थित जवाहर नगर निवासी लक्ष्मण प्रसाद के खिलाफ जारी समन तामील कराने पहुंचे सीबीआई सिपाही वीरी सिंह से लक्ष्मण प्रसाद और उसके बेटे दीपक कुमार ने जमकर मारपीट की। इसके बाद चौकी तक घसीटकर ले गए।

 

 

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि लक्ष्मण प्रसाद के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) न्यायालय गाजियाबाद से समन जारी हुआ था। सीबीआई सिपाही वीरी सिंह समन तामील कराने उनके घर पहुंचे थे। पहले लक्ष्मण सिंह ने बेटे दीपक के साथ मिलकर सिपाही से मारपीट शुरू कर दी।

 

 

 

सिपाही ने जब अपना पहचान पत्र दिखाया उसके बाद भी आरोपी बेखौफ पीटते रहे। किसी तरह सिपाही ने आरोपियों से छूटकर डायल 112 पर कॉल करने की कोशिश की लेकिन दीपक कुमार ने सिपाही से फोन छीनकर तोड़ डाला। हद तो तब हुई जब आरोपी पिता-पुत्र सीबीआई सिपाही को घसीटते हुए पुलिस चौकी तक कॉलर पकड़कर ले गए। चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सिपाही को छुड़वाया और आरोपियों को पकड़ा। एसीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कर हिरासत में ले लिया गया है। बताया कि आगे की कार्रवाई जारी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय