सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सीएम डैश बोर्ड के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में सीडीओ विजय कुमार ने जनपद की खराब रैंकिंग आने पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित विभागों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
सीडीओ विजय कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह पोर्टल योजनाओं के क्रियान्वयन का सबसे महत्वपूर्ण पोर्टल है इसलिए इसे गंभीरता से लिया जाए। जो विभागीय अधिकारी पोर्टल को लेकर गंभीर नहीं है उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही करते हुए शासन को भी पत्र प्रेषित किया जाएगा। पोर्टल पर अपलोड फीडिंग के आधार पर ही जनपद की रैंकिंग निर्धारित की जा रही है। इसलिए त्रुटिरहित डाटा फीडिंग करने में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि विभागीय अधिकारी केवल रैंकिंग वाली योजनाओं पर ही अपना ध्यान केन्द्रित न करते हुए सभी विभागीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। जिन विभागों को लॉगइन आईडी की जानकारी नहीं है वे तत्काल अपने राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर लॉगइन आईडी अतिशीघ्र प्राप्त कर लें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसके सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कर्मचारियों को भी इसके बारे में अवगत कराएं। इसके अन्तर्गत डाटा फीडिंग में होने वाली त्रुटियों के संबंध में मुख्यालय पर निर्धारित नोडल अधिकारी से वार्ता कर जनपद के डाटा को ठीक करवाएं। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति नाराजगी प्रकट की और उन्हें अलग से बुलाकर बैठक करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अमित कुमार सहित संबंधित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।