Saturday, May 10, 2025

राम मंदिर समिति के चेयरमैन ने राम मंदिर निर्माण को लेकर दी अहम जानकारी

 

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक से पहले राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र सर्किट हाउस पहुंचे और निर्माण कार्य की मौजूदा स्थिति पर जानकारी दी।

 

देश का किसान 26 जनवरी को देशभर में करेगा ट्रैक्टर परेड- चौधरी राकेश टिकैत

नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि महाकुंभ के कारण राम मंदिर निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। महाकुंभ में स्नान करने के बाद लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन दो लाख से अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर रहे हैं, जिससे निर्माण कार्य में रुकावट आ रही है।

 

चंदन सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, बिजनौर लोकसभा की प्रमुख मांगों पर की चर्चा

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण कुछ स्थानों पर निर्माण कार्य को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है, और मंदिर निर्माण कार्य तभी पूरी गति से आगे बढ़ेगा जब श्रद्धालुओं की संख्या नियंत्रित हो जाएगी। नृपेंद्र मिश्र ने उम्मीद जताई कि 8 फरवरी के बाद राम मंदिर निर्माण कार्य में तेजी आएगी।

शिक्षक के डर से गायब हुआ किशोर, 11 महीने बाद खतौली पुलिस ने सकुशल किया बरामद

 

राम मंदिर समिति की इस बैठक में मंदिर निर्माण के विभिन्न पहलुओं, समय-सीमा और प्रगति पर चर्चा की जा रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठाने की योजना भी बनाई जा रही है।

यह बैठक रामलला के मंदिर निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, क्योंकि मंदिर के निर्माण कार्य की निगरानी और प्रगति सुनिश्चित करने के लिए यह समिति अहम भूमिका निभा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय