सहारनपुर। सपा देहात विधायक आशु मलिक ने कहा कि शहर की बदहाल स्थिति में सुधार करने तथा धर्म जाति मे बांटने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए यह चुनाव लड़ा जा रहा है, जिससे कि नगर का संपूर्ण विकास हो सकंे।
विधायक आशु मलिक मंडी समिति रोड स्थित हाजी दिलशाद लड्डू की आरा मशीन पर नगर निकाय चुनाव मेयर पद के प्रत्याशी नूर हसन मलिक के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व विधायक आशु मलिक, विधायक उमर अली खान, एमएलसी शाहनवाज खान, पूर्व विधायक मनोज चौधरी, सपा जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद, रालोद जिलाध्यक्ष राव केसर सलीम, सपा प्रदेश सचिव चौधरी रूद्र सेन, पूर्व मंत्री सरफराज खान ने संयुक्त रूप से चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव नगर की बदहाल स्थिति तथा अधूरे पड़े विकास कार्याे में सुधार किए जाने के लिये चुनाव लड़ा जा रहा है, जिससे कि आमजन को मूलभूत सुविधाएं सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सकें।
उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में भाजपा के मेयर ने केवल जनता को गुमराह कर अपना विकास करने का काम किया। इसलिए आज नगर पूरी तरह बदहाल है। पूर्व विधायक मसूद अख्तर, मजाहिर हसन मुखिया, मजाहिर राणा, पूर्व मंत्री लियाकत अली, दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप ने कहा कि यह चुनाव नगर की तकदीर तस्वीर बदलने का काम करेगा, जिसके लिए जनता को सोच समझकर अपने वोट का इस्तेमाल करना होगा, ताकि भविष्य में उन्हें अपनी गलती का एहसास ना हो। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान करते कहा कि नगर के विकास और समस्याओं के निस्तारण को समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन देने का काम करें।
कार्यक्रम को विनोद तेजियान, चौधरी जानिसार एडवोकेट, महानगर अध्यक्ष आजम शाह, फरहाद गाड़ा, पूर्व महानगर फैसल सलमानी, डॉ.शादाब अंसारी, परवेज अंसारी, मंसूर अंसारी, इसरार प्रमुख, अब्दुल गफूर, हसीन कुरैशी, जमशेद अली, प्रवेश प्रधान, रोहित राणा, इरशाद सलमानी, गुलजार सलमानी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में रिहान खान, राजकुमार प्रधान, राजकुमार उनाली, अमरीश चौटाला, नौशाद, नूर आलम, गुड्डू चांद, डॉक्टर एहसान, शाहनवाज, मेहताब, शाकिर मलिक, मुस्तकीम अंसारी, दिलनवाज सैफी, रियासत सैफी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने संचालन हाफिज उवैस ने किया।