Tuesday, April 29, 2025

निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार सभी अस्पतालों की संबंधित अधिकारी करे जांच :- मनीष बंसल

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में विद्युत सुरक्षा और फायर सेफ्टी प्रबंध के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी और मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय के ओ0पी0डी0 एमरजेन्सी ब्लॉक, बच्चा वार्ड, महिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय 100 बेडेेट विंग, हद्य रोग विभाग, आईसोलेशन वार्ड आदि का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रत्येक ब्लॉक में जाकर अग्निशमन व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया, निकासी के मार्गों को चैक किया गया तथा उपलब्ध स्टॉफ को अग्निशमन उपकरणों के चलाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

मुज़फ्फरनगर में अवैध संबंधों का विरोध करने पर हुई थी राकेश की हत्या, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

[irp cats=”24”]

इसी के साथ पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया गया जिसमें हॉस्पिटल ब्लॉक, एकेडेमिक ब्लॉक, प्रशासनिक भवन, लाईब्रेरी ब्लॉक, हॉस्टल ब्लाकों, आवासीय ब्लॉकों का भी निरीक्षण किया गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज में अग्निशमन व्यवस्थाओं को कार्यशील रखने एवं कमियों को पूर्ण कराए जाने हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की गई है।

अखिलेश यादव का मुजफ्फरनगर कार्यक्रम स्थगित,अब 18 को निकालेंगे रथ यात्रा

जिलाधिकारी ने कहा कि समय-समय पर सभी अस्पतालों की अग्नि और विद्युत सुरक्षा संबंधी जांच की जाए। उन्होने कहा कि सुरक्षा प्रबन्धों का गहनता से अवलोकन कर लिया जाए। अस्पताल में भर्ती मरीजों विशेषकर बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रमुख अधीक्षक को निर्देशित किया कि अस्पताल में सुरक्षा मानकों जैसे बिल्डिंग बायलॉज, फायर सेफ्टी, प्रवेश और निकास की व्यवस्था, इमरजेंसी हालात से निपटने की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय