प्रयागराज। बारा थाना क्षेत्र के कोटवारन का पूरा पाड़र गांव में शनिवार रात एक युवक की हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों पर लगाया गया है।
शाहजहांपुर में दबंग ने घर में घुसकर राइफल दिखाकर महिला से किया दुष्कर्म
रविवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ओपी राजभर बोले ‘हनुमान जी’ थे ‘राजभर जाति’ के, पाताल से ‘राम लक्ष्मण’ को लाने राजभर ही जा सकते थे !
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि बारा थाना क्षेत्र के कोटवारन का पूरा पाड़र गांव निवासी भोला कनौजिया 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हीरालाल कनौजिया की शनिवार रात हत्या हुई है। वारदात की जानकारी होते ही मृतक के भाई ने रविवार सुबह सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। थाने में दी गई तहरीर में मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि हत्या में मृतक की पत्नी पूजा कनौजिया समेत तीन लोगों का हाथ है।
मौलाना निकला डिजिटल अरेस्ट गैंग का साझीदार, 60 लाख आये थे मदरसे के खाते में, साथी संग गिरफ्तार
हालांकि पुलिस टीम अभी जांच कर रही है। पुलिस कहना है कि प्रथम सूचना के आधार पर जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि भोला कनौजिया की मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।