नोएडा। एक युवती से शादी करने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने अपने साथियों के संग मिलकर 41 लाख 23 हजार रुपए ठग लिए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गौर सिटी में रहने वाले सुमित श्रीवास्तव ने कोर्ट के आदेश पर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है, कि उसकी साली शादी योग्य है। उन्होंने अपनी साली की शादी कराने के लिए एक वैवाहिक साइट पर उसका प्रोफाइल अपलोड किया। आरोप है कि प्रवीण सिन्हा नामक व्यक्ति ने उसकी साली से संपर्क किया तथा कहा कि वह उससे शादी करना चाह रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रवीण ने साथी हिमानी आनंद के साथ मिलकर उसको तथा उसकी साली को अपने झांसे में ले लिया और बीमारी तथा विभिन्न कारणों का हवाला देकर दोनों से करीब 41 लाख 23 हजार रुपए ठग लिए। उन्होंने बताया कि बाद में पता चला कि प्रवीण सिन्हा की पहले ही शादी हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित ने आरोप लगाया है कि प्रवीण सिन्हा कई लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी कर चुका है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।