मुजफ्फरनगर। जनपद में साइबर अपराध पर नियंत्रण एवं साइबर अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना छपार विकास यादव के नेतृत्व में आज छपार पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड करने वाले 3 अभियुक्तों को बिजलीघर के पास नई कालौनी के गेट के पास से गिरफ्तार किया । अभियुक्तों के कब्जे से 3 मोबाईल, नगदी तथा दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
इस संबंध में सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि वादी मौ0 तसलीम पुत्र अजीमुद्दीन निवासी छपार, थाना छपार द्वारा थाना छपार पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा स्वंय को उत्तर प्रदेश सामान्य प्रशासन अनुभाग का अधिकारी बताते हुए वादी को अन्य जनपद स्थानान्तरण से बचाने के लिए वादी से 1.25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गयी है ।
वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना छपार पुलिस द्वारा तत्काल गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया तथा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम गठित की। गठित टीम ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम प्रेमपाल पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी मौहम्मदपुर थाना बहेडी बरेली, नरेन्द्र पाल पुत्र प्रेम शंकर निवासी रहपुरा जागीर थाना फतेहगंज पश्चमी बरेली, विनय पुत्र सुरेन्द्र पाल निवासी ग्वारी गोटिया पोस्ट पचपेडा थाना बहेडी जिला बरेली बताये है।