Tuesday, January 7, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुकतीर्थ आएंगे, बुखार से त्रस्त होने के बाबजूद डीएम जुटे तैयारियों में !

मुजफ्फरनगर। शुक्रताल में शनिवार को प्रस्तावित कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ आज शुक्रताल स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां जोरो से चल रही है, जिसकी कमान जिलाधिकारी ने अपने हाथो में ले ली है। जिलाधिकारी वायरल बुखार होने के बाद भी लगातार अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे है और लगातार शुक्रतीर्थ में कैम्प किये हुए है । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी वि./रा. गजेन्द्र कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप के साथ सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई और उन जगहों का बारीकी से निरीक्षण किया, जिससे कोई खामियां मुख्यमंत्री के कार्यक्रमो में न रह जाये।

वही एसडीएम जानसठ व तहसीलदार जानसठ संजय सिंह को व्यवस्थाओं को दुरस्त करने व खामियों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए और गंगा घाट का गंगा समिति के पदाधिकारियों के साथ व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इसी क्रम में  अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि लगाये गये टैन्ट कुछ इस प्रकार हो कि जिस पर बदलते मौसम वर्षा आदि का प्रभाव कम पडे तथा गर्मी आदि से बचने के लिये उचित प्रबन्ध रखे जाये।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा थाना क्षेत्र भोपा स्थित शुक्रताल में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई। एसएसपी द्वारा ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर पहुंचने तथा पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने, सभी अधिकारीगण के फोन नम्बर अपने पास रखने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करने, ड्यूटी के दौरान अनुशासन, संयम व अच्छा आचरण रखने, अपना पहचान पत्र एवं ड्यूटी कार्ड साथ रखने व साफ-सुथरी वर्दी पहनने हेतु निर्देशित किया गया।

ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार, तहसीलदार जानसठ संजय सिंह व अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!