जानसठ। कस्बे के ग्लोबल नर्सिंग होम में गांव जटवाड़ा निवासी एक महिला की ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी की गई, जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, बाद में मामला समझौते के बाद निपट गया।
दो दिन पूर्व गांव जटवाड़ा निवासी आयशा पत्नी शानू को डिलीवरी के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। सोमवार की सुबह बच्चे की मौत की सूचना गांव में पहुंची, तो वहां से काफी संख्या में लोग आ गए और हंगामा करने लगे, इस बीच पुलिस भी आ गई।
बाद में अस्पताल के ही कुछ लोग सक्रिय हुए और दोनों पक्षों में समझौता हो गया। सीएचसी प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि शिकायत मिलने पर मैं भी वहां गया था , लेकिन अस्पताल बंद मिला कार्यवाही अवश्य की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन करने एवं बच्चों की नर्सरी चलाने का या अस्पताल परिसर में स्टोर चलाने का कोई भी लाइसेंस उनके पास नहीं है। यदि कुछ भी ऐसा मिलता है, तो अस्पताल सील किया जाएगा।