Saturday, April 12, 2025

ग्रेटर नोएडा के सोसायटी में एक घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा बच्चा, लोहे की रॉड से खोला गया दरवाजा

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिफ्ट में लोगों के फंसने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट पास हो जाने के बाद भी अभी तक स्थिति में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। कभी बुजुर्ग, कभी बच्चे, तो कभी युवा लिफ्ट में फंसकर घंटों परेशान हो रहे हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके के एक हाईराइज सोसायटी से आया है जहां बीती देर रात 16 साल का एक बच्चा करीब 1 घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा। कड़ी मशक्कत के बाद उसको बाहर निकाला गया।

 

लोहे के रॉड के जरिए लिफ्ट के दरवाजों को खोलने की कोशिश की गई और काफी देर बाद बच्चे को लिफ्ट से बाहर निकाला जा सका। इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने समिति के मेंटेनेंस विभाग को चेतावनी दी है कि आगे से ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए।

 

 

 

पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि 11 अगस्त की रात थाना बिसरख क्षेत्र में ग्रीन आर्क सोसायटी में तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट बंद हो गयी थी। इस लिफ्ट में निशेष (16), जो अपने परिवार के साथ सोसायटी के एफ टावर फ्लैट नंबर 1204 ए में रहता है, फंस गया। काफी सहायता बुलाने के बाद भी करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोसायटी के गार्ड, मेंटेनेंस विभाग और आसपास के लोगों ने मिलकर लोहे की रॉड से लिफ्ट का दरवाजा खोल कर उसे सकुशल बाहर निकाला। इसके बाद थाना बिसरख पुलिस द्वारा सोसायटी के मेंटेनेंस ऑफिस को हिदायत दी गयी है।

यह भी पढ़ें :  एनसीआर में बाइक से लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

 

 

गौरतलब है कि ये कोई पहला मामला नहीं है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाई राइज सोसायटी में लगातार लिफ्ट में फंसने के मामले आ रहे हैं और इसमें जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया जा रहा है। इसलिए इस तरह के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि लिफ्ट की सही तरीके से मेंटेनेंस ना होना, उनके रखरखाव में कमी करना, इन दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय