मुजफ्फरनगर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ब्रांच मुजफ्फरनगर ने इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स, नई दिल्ली के सहयोग से “लाइफस्टाइल, कैंसर, एन्वायर्नमेंट और आनुवंशिकता” तथा “थेरेनोस्टिक्स इन न्यूक्लियर मेडिसिन” जैसे विषयों पर एक सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) कार्यक्रम का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम 26 दिसंबर, गुरुवार को शाम 8:30 बजे आईएमए हॉल, सर्कुलर रोड पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुनील चौधरी ने की, जबकि संचालन डॉ. अनिल कक्कड़ ने किया। डॉ. मनोज काबरा, सचिव, ने उपस्थित सभी चिकित्सकों और विशेषज्ञों का स्वागत और धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर जोर दिया।
1 रुपये से 100 रुपये तक के करेंसी नोटों पर हस्ताक्षर करने वाली अकेली हस्ती थे मनमोहन सिंह
इस बार इंद्र प्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स न्यू दिल्ली से पधारे डॉ प्रवीण कुमार गर्ग, सीनियर कैंसर सर्जन विशेषज्ञ ने लाइफ स्टाइल कैंसर एन्वायर्नमेंट व आनुवंशिकता विषय और डॉ उमा रवि शंकर, वरिष्ठ न्यूक्लियर मेडिसिन विशेषज्ञ ने थेरेनोस्टिक्स इन न्यूक्लियर मेडिसिन विषय पर व्याख्यान दिया और चिकित्सकों को आधुनिकतम औषधियो व तकनीकों से अवगत कराया।
मुर्मु,धनखड़,मोदी,शाह सहित विभिन्न नेताओं ने मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक
डॉ प्रवीन गर्ग ने बताया कि कैंसर एक जीवनशैली से जुड़ी बीमारी है। हमारी जीवनशैली की कुछ आदतें जैसे देर से गर्भधारण, स्तनपान न कराना या कम स्तनपान, रेड मीट, प्रोसेस्ड मीट, शराब, धूम्रपान आदि कैंसर के खतरे को बढ़ाते हैं।
कीटनाशक और उर्वरक भी कैंसर का खतरा बढ़ाते हैं। जीवनशैली से जुड़ी जो भी समस्याएं हैं, वे विपरीत तरीके से आनुवंशिक परिवर्तन करके कैंसर का कारण बनती हैं। स्क्रीनिंग के माध्यम से प्रारंभिक पहचान से कैंसर का शीघ्र पता लग सकता है और बेहतर उपचार हो सकता है।
वही न्यूक्लियर मेडिसिन की वरिष्ठ डॉ उमा रवि शंकर ने बताया कि न्यूक्लियर मेडिसिन क्या होती है और उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी थेरानोस्टिक्स एक उन्नत चिकित्सा तकनीक है जो डायग्नोस्टिक इमेजिंग और थेरेपी को संयोजित करने के लिए न्यूक्लियर मेडीसिन (रेडियोधर्मी दवा, जिसे रेडियोफार्मास्यूटिकल्स कहा जाता है) का उपयोग करती है। निदान और चिकित्सा का यह संयोजन रोगियों को एक अनुकूलित और लक्षित उपचार विकल्प प्रदान करता है। निस्संदेह कैंसर रोगियों के इलाज के लिए आगे चलकर ये तकनीक वरदान साबित होगी। बाद में प्रश्नोत्तर काल में विषय विशेषज्ञों ने उपस्थित चिकित्सकों की शंकाओं का समाधान भी किया ।
सभा में काफ़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे जिसमें मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी डॉ सुनील सिंघल, डॉ अशोक कुमार, डॉ रमेश माहेश्वरी, डॉ डी एस मलिक, डॉ राकेश खुराना, डॉ आमोद कुमार, डॉ दीपक गोयल डॉ संजीव जैन, डॉ अखिल गोयल,डॉ विनोद कुशवाह, डॉ आर बी सिंह, डॉ यू सी गौड़, डॉ कुलदीप सिंह चौहान ,डॉ सिद्धार्थ गोयल, डॉ पी के चाँद, डॉ अभिषेक यादव, डॉ मनु गर्ग, डॉ विपिन गुप्ता, डॉ यश अग्रवाल, डॉ पी के चाँद , डॉ अशोक शर्मा, डॉ हेमंत शर्मा, डॉ पंकज अग्रवाल, डॉ डी पी सिंह, डॉ रोहित गोयल , डॉ विनीत मिनोचा, डॉ योगेन्द्र कुमार, डॉ उबैद उर रहमान, डॉ अनुज माहेश्वरी, डॉ अनुज गर्ग, डॉ राजीव काम्बोज, डॉ मनेश अग्रवाल ,डॉ अरविंद सैनी , डॉ अनुभव जैन, डॉ सुजीत कुमार सिंह, डॉ रजा फारूकी, डॉ ललिता माहेश्वरी, डॉ दीप शिखा जैन , डॉ राजेश्वर सिंह , डॉ रेणु अग्रवाल , डॉ अनुराधा अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।