Saturday, December 28, 2024

एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने गौ-आश्रय स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर बढ़ती शीतलहर और बारिश को ध्यान में रखते हुए, आज एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने नगर पालिका खतौली स्थित गौशाला समेत ग्राम तिगाई, गंगधारी, और नावला कोठी के गौशालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया।

 

इकोनॉमिक ग्रोथ के साथ रोजगार भी उपलब्ध कराएगा नया उत्तर प्रदेश: योगी

 

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने गोवंश को गुड़ खिलाकर उनके पोषण का ध्यान रखा। उन्होंने वहां पर उपलब्ध हरा चारा, भूसा, और चोकर के स्टॉक का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका और निरीक्षण पंजिका का भी अवलोकन किया।

 

मुर्मु,धनखड़,मोदी,शाह सहित विभिन्न नेताओं ने मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक

 

सभी गोवंश को ठंड से बचाने के लिए बोरा/कोट कवर पहनाने का निर्देश दिया। बारिश के पानी को अंदर आने से रोकने के लिए शेड को चारों तरफ से बंद करने के निर्देश दिए। एसडीएम का यह दौरा शीतलहर और बारिश के चलते गोवंश के स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

 

मुज़फ्फरनगर में किसान ने खेत के चारों तरफ लगा रखे थे तार, करंट से हुई नरपहाड़े की मौत, किसान पर मुकदमा दर्ज

 

वहां पर उपस्थित केयरटेकर को सभी गोवंश को नियमित रूप से भूसे के साथ चोकर आदि व हरा चारा मिलाकर देने के निर्देश दिए गए। एसडीएम खतौली ने उप पशु चिकित्सा अधिकारी को समय समय पर गोवंश के स्वास्थ्य परीक्षण करने के भी निर्देश दिए। केयरटेकर को गो-आश्रय स्थल में उपस्थित सभी गोवंश की अच्छे से देखभाल तथा साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए।

 

 

एसडीएम खतौली ने बताया कि तहसील खतौली क्षेत्रान्तर्गत आज समस्त गौशालाओं का आकस्मिक निरीक्षण जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर महोदय के निर्देश के अनुपालन में किया गया है जिसकी निरीक्षण रिपोर्ट भी जिलाधिकारी को भेजी गयी है। और आगे भी निरंतर निरीक्षण किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय