मेरठ। कमिश्नरी में शुक्रवार को स्ट्रीट लाइब्रेरी का शुभारंभ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने किया। इस दौरान स्कूल के बच्चों को किताबें और नोटबुक का वितरण किया गया। कमिश्नर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में सब फ्री होता है। स्ट्रीट लाइब्रेरी के लिए मेडा की ओर से पूरा सेट लिया जाएगा। प्रयोग में लाई गईं किताबें फिर से प्रयोग में लाई जा सकेंगी। किताबों के साथ ही नोटबुक भी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में लोगों में पढ़ाई की आदत कम होती जा रही है, जिसे बढ़ाने की जरूरत है। लोगों में स्ट्रीट लाइब्रेरी के जरिए पढ़ाई की आदत फिर से विकसित की जाएंगी। जहां लोग इकट्ठा होते हैं, वहां ऐसी लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। स्थानीय लोगों से अच्छी किताबें लेकर इसे बढ़ाया जाएगा। इन किताबों को पढ़कर लोग आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी की पहचान पढ़ाई से ही है।