मुजफ्फरनगर। प्रभारी अधिकारी (कार्मिक), लोकसभा निर्वाचन-2024/ मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत गर्भवती महिला, गम्भीर बीमार, विकंलाग आदि कार्मिकों को निर्वाचन डयूटी से मुक्त किये जाने हेतु निम्नलिखित अधिकारियों की समिति गठित की गई है, जिसमें संजय कुमार शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, शुभम शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डॉ० राजीव निगम, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ० पूनम लता, प्रभारी चिकित्साधिकारी, जिला नगरीय मलेरिया इकाई को शामिल किया गया है।
गठित समिति को निर्देशित किया जाता हैं कि प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 11 बजे से अपराहन् 1 बजे तक कार्यालय जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, मुजफ्फरनगर में उपस्थित रहकर समुचित साक्ष्य प्रस्तुत करने के उपरान्त ही कर्मचारी को निर्वाचन डयूटी से मुक्त किया जाना सुनिश्चित करें।