नोएडा। हिट एण्ड रन मामलों में पीड़ितों को क्षतिपूर्ति दिलाये जाने के उद्देश्य से जनपद गौतमबुद्व नगर में गठित जनपदीय स्तर की समिति की आज बैठक हुई। बैठक में हिट एण्ड रन मामलों में आम जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाने पर चर्चा की गई।
जानकारी के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली द्वारा रिट संख्या सी नंबर 295/2012 एस राजसीकरन बनाम भारत संघ की पत्रावली पर अंतिम याचिका संख्या 71387 वर्ष 2013 में पारित आदेश दिनांकित 12 जनवरी 2024 के अनुपालन में जनपदीय स्तर की समिति गठित की गयी थी। जनपद स्तर पर गठित समिति की आज अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऋचा उपाध्याय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में अब तक 18 की मौत, कई घायल,सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
बैठक में जिलाधिकारी गौतमबुद्वनगर द्वारा नामित सदस्य डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडेय तथा पुलिस आयुक्त गौतमबुद्वनगर द्वारा नामित सदस्य सहायक पुलिस आयुक्त-प्रथम राजीव कुमार गुप्ता उपस्थित हुए। बैठक में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों का अक्षरसः अनुपालन करनेे तथा हिट एंड रन दुर्घटना के मामलों में अपने स्तर से प्रचार-प्रसार एवं कार्यवाही करने पर नामित सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया।
बैठक में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऋचा उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर व सदस्य हिट एंड रन समिति वेद प्रकाश पांडेय, सहायक पुलिस आयुक्त-प्रथम/सदस्य हिट एंड रन समिति राजीव कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।