गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार कर बैटरी चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि बैटरी इन्वर्टर की है। जिन्हें हमने हिसाली फाटक के पास औकाया के गोदाम के पीछे के गेट का ताला तोड़कर चोरी किया था।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में अब तक 18 की मौत, कई घायल,सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
इसी गाड़ी से लादकर यहां कनौजा जंगल में पैरीफेरल किनारे झाड़ियों में लाकर छिपा दिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कासिफ पुत्र सलीमुद्दीन, निवासी मलिक नगर थाना मुरादनगर, उम्र करीब 28 वर्ष, कामिल पुत्र अख्तर निवासी, गांव जलालाबाद थाना मुरादनगर, उम्र करीब 25 वर्ष, सचिन पुत्र जयभगवान, निवासी मुरादनगर, उम्र करीब 30 वर्ष, सलमान पुत्र शौकीन निवसी, मुरादनगर, उम्र करीब 25 वर्ष और राहुल पुत्र ओमवीर, निवासी मुरादनगर, उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार किया है।