नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के बाहर श्रमिकों के निकाले जाने के विरोध में धरना दे रहे सीटू के जिलाध्यक्ष सहित कई श्रमिक नेताओं के साथ मारपीट की गई है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस मामले में थाना सूरजपुर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना को लेकर सीटू समेत विभिन्न किसान संगठनों ने गहरा रोष व्यक्त किया है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज ने बताया कि गंगेश्वर दत्त शर्मा पुत्र दयानंद शर्मा निवासी बरौला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मनीताऊ इक्सपमेन्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के प्रबंधन द्वारा वहां पर वर्षों से कार्य कर रहे 31 श्रमिकों को 2 जनवरी को कार्य से मुक्त कर दिया गया। इस मामले को लेकर सीटू के जिलाध्यक्ष होने के नाते वह तथा महासचिव रामसागर एवं अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा के नेतृत्व में वहां पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।
उन्होंने आरोप लगाया है कि धरना स्थल पर उपरोक्त संस्थान के लोग आए तथा उन्होंने धरनारत श्रमिक नेताओं और श्रमिकों के साथ मारपीट की। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर रजत भाटी, सचिन गुर्जर, विकास भाटी, बॉबी, बलविंदर तथा नरेश भाटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं किसान सभा के नेता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा है कि किसान सभा मजदूरों के हकों के साथ है और हम गुंडों का विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि तुरंत दोषी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। नही तो जिले में बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ दिया जायेगा।