शामली। कैराना क्षेत्र के गांव गोगवान निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कुछ लोगों पर महिला के साथ षडयंत्र रचकर अवैध वसूली करने और आपत्तिजनक ऑडियों वायरल करने का आरोप लगाया है। उन्होने मामले मेंं जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है।
क्षेत्र के गांव गोगवान निवासी इरशाद ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक को शिकायती पत्र देकर बताया कि लगभग 6-7 महीने पहले एक महिला ने खुद को रिश्तेदार बताकर फोन पर कॉल किया और अपना नाम रेशमा उर्फ असमा बताया। बार बार कॉल करने पर दोनों की बाते होने लगी।
आरोप है कि गत 15 नवंबर को शामली बुलाकर अपने अन्य साथियों के साथ आपत्तिजनक वीडियों दिखाकर 3 लाख रूपये की डिमांड की गई और बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसे और वायरल करने की धमकी दी। जिसके बाद पीडित ने 50 हजार रूपये देकर अपना पीछा छुडना चाहा, लेकिन रूपये लेकर भी और रूपयों की मांग की जा रही है।
पीडित ने बताया कि उक्त लोगों द्वारा ऑडियों को काटछाटकर वायरल कर दिया गया और झिंझाना पुलिस को झूठी तहरीर देकर कार्यवाही की धमकी दी जा रही है। पीडित ने मामले में जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।