मेरठ। मेरठ के बहसूमा में सड़क के मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिया के पास बीती देर रात कंपाउंडर ज्ञानेंद्र जाटव को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया।
जानकारी पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान देर रात में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर इस समय हाईवे का ट्रैफिक बहसूमा मवाना से होकर गुजर रहा है।