नयी दिल्ली- कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति की शनिवार को बैठक हुई, जिसमें अगामी लोकसभा चुनावों के लिए 16 उम्मीदवारों और गुजरात विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की घोषणा की गई।
एआईसीसी के महासचिव के सी वेणुगोपाल द्वारा आज जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, चंडीगढ़ से एक, गुजरात से चार, हिमाचल प्रदेश से दो और ओडिशा से नौ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। इसमें चंडीगढ़ से मनीष तिवारी, गुजरात के मेहसाणा से रामजी ठाकुर, अहमदाबाद पूर्व से हिम्मत सिंह पटेल, राजकोट से परेश भाई धनानी, नवसारी से नैशध देसाई, हिमाचल प्रदेश के मंडी से विक्रमादित्य सिंह, शिमला से विनोद सुल्तानपुरी, ओडिशा के क्योंझर से मोहन हेबराम, बालासोर से श्रीकांत कुमार जेना, भद्रक से आनंद प्रसाद सेठी, पुरी से सुचारिता मोहंती, भुवनेश्वर से यासिर नवाज मैदान में हैं।
इसके अलावा, कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा के पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए विजापुर से दिनेशभाई तुलसीदास पटेल, पोरबंदर से राजू भाई भीमा भाई ओरेद्रा, मानवदर से हरि भाई गोविंद भाई कंसगरा, खंभात से महेंद्र सिंह हरि सिंह परमार और वघोडिया से कन्नू भाई को टिकट दिया है।