Saturday, November 9, 2024

कांग्रेस ने चुनाव में कमजोर प्रदर्शन करने वाले राज्यों की स्थिति की छानबीन के लिए गठित की समितियां

नयी दिल्ली – कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिसा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, कर्नाटक तथा तेलंगाना में लोकसभा चुनाव के दौरान कमजोर प्रदर्शन करने के कारणों की जांच करने के लिए छानबीन समितियों का गठन किया है।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के लिए तीन सदस्य समिति गठित की गई है जिसमें पृथ्वीराज चौवहाण, सप्तगिरि उलाका तथा जिग्नेश मेवानी शामिल हैं जबकि छत्तीसगढ़ के लिए दो सदस्यीय समिति बनाई गई है जिसमें वीरप्पा बोली और हरीश चौधरी शामिल है।

पार्टी ने दिल्ली, उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश के लिए दो सदस्य समिति बनाई है जिसमें पीएल पुनिया और रजनी पाटिल को शामिल किया गया है। उड़ीसा के लिए बनी समिति की कमल अजय माकन तथा तारीख अनवर को सौंप गई है।

उन्होंने बताया कि कर्नाटक तथा तेलंगाना के लिए तीन-तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। कर्नाटक में तथ्यों की छानबीन की जिम्मेदारी मधुसूदन मिस्त्री, गौरव गगोई तथा हिबी हिडन को दी है तथा तेलंगाना में पीजे कुरियन रकीबुल हुसैन तथा प्रगट सिंह को यह दायित्व दिया गया है ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय