Monday, April 28, 2025

मेरठ में एसबीआई के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अडानी समूह के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

मेरठ़। अदानी मामले को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेरठ शहर में पश्चिमी कचहरी मार्ग स्थित एसबीआई शाखा के बाहर धरना दिया। उन्होंने इस मामले की जेपीसी से जांच कराने की मांग करते हुए नोरबाजी की।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला और शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने पश्चिमी कचहरी मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पर धरना दिया। उन्होंने कहा कि अदानी समूह पर हिंडेनबर्ग के खुलासे के बाद जनता के एलआईसी, एसबीआई सहित अन्य बैंकों में जमा पूंजी पर खतरा मंडरा रहा है।

अडानी समूह के शेयरों में लगातार गिरावट से जनता में अपनी पूंजी का समाप्त होने का भय बना हुआ है। कांग्रेस पार्टी लगातार इस खुलासे पर संसद में चर्चा और जेपीसी जांच की मांग कर रही हैं, लेकिन केंद्र सरकार इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मामले पर संसद में चर्चा कराने और जेसीपी जांच की मांग को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

[irp cats=”24”]

इस अवसर पर संजीव शर्मा, नसीम खान, हरिकिशन अंबेडकर, सतीश शर्मा, पंडित नवनीत नागर, धूम सिंह, तेजवीर सिंह, विनोद मोघा, मतन सिंह डेढा, सलीम खान, अनिल शर्मा, राकेश मिश्रा, विनोद सोनकर, रोहताश भैया, योगी जाटव, दुष्यंत सागर आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय