नयी दिल्ली- कांग्रेस गठबंधन समिति के संयोजक मुकुल वासनिक ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के घटक दल आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सोमवार को हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और इस मामले को लेकर दोनों दलों के नेता फिर बैठक करेंगे तथा उसी में अंतिम फैसला किया जाएगा।
श्री वासनिक ने कहा कि दोनों दलों के नेताओं की गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर ढाई घंटे तक बैठक चली। गठबंधन को लेकर चर्चा विस्तार से हुई है और इस बारे में जल्द ही फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन का मजबूत तथा महत्वपूर्ण हिस्सा है और इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त देगा।
श्री वासनिक ने कहा, “आज की बैठक में अरविंद केजरीवाल जी ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भेजा था। इस चर्चा में हमने वरिष्ठ नेताओं के साथ सीट शेयरिंग और विभिन्न विषयों को लेकर गहन चर्चा की है। कुछ दिन बाद हम फिर से बैठक करेंगे और सीट शेयरिंग की अंतिम चर्चा होगी। हम सभी मिलकर जोरदार तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को शिकस्त देंगे।”
बैठक में शामिल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, “किसी को भी किसी की बातों में नहीं आना चाहिए। जब इतना बड़ा गठबंधन बनता है तो सभी को समझौता करना पड़ता है और बलिदान देना पड़ता है। कांग्रेस ने पहल की है और इस पहल से अच्छा संदेश गया। सीटों के बंटवारे को लेकर प्रक्रिया चल रही है और यदि गठबंधन सफल होता है तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार नहीं बना पाएंगे।”