मुजफ्फरनगर। सर्विलांस में तैनात सिपाही ने फांसी लगाकर जान दे दी है, जिससे पुलिस विभाग में शोक छा गया है।
जनपद गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र निवासी 2016 बैच का सिपाही सौरभ जिला पुलिस में दिसंबर 2021 से तैनात था। वर्तमान में उसकी तैनाती सर्विलांस विभाग में थी।
मुजफ्फरनगर पुलिस की सर्विलांस शाखा में तैनात गाजियाबाद के अठोर नंगला निवासी सिपाही सौरभ (31) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को साथ ले गए।
गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र निवासी 2016 बैच का सिपाही सौरभ जिला पुलिस में दिसंबर 2०21 से तैनात था। वर्तमान में उसकी तैनाती 2022 से सर्विलांस विभाग में थी। वह सिविल लाइन थाना क्षेत्र की मेरठ रोड स्थित नानूपुरी में किराए के कमरे में चार साथी पुलिसकर्मियों के साथ रहता था।
शनिवार देर रात वह कमरे पर अकेला था। इसी दौरान उसने चादर के सहारे फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। जानकारी पाकर साथी सिपाही पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद मिला। गेट तोड़ा गया तो कमरे में सौरभ फंदे पर लटका मिला। उसे तुरंत ही निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर एसएसपी अभिषेक सिंह, एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव मोर्चरी भेज कर परिजनों को सूचना दी। सुबह के समय पोस्टमार्टम कराकर परिजन शव को ले गए।
एसपी सिटी का कहना है कि परिजनों ने अभी कुछ लिखकर नहीं दिया है। वहीं परिजनों का कहना था कि सौरभ का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था। लेकिन वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा, ऐसा उन्होंने सोचा तक नहीं था।