Thursday, January 23, 2025

गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी, जल्द निर्धारित हो जाएगी गोरखपुर आगमन की तिथि

गोरखपुर। धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक पुस्तकों के प्रकाशन की विश्व प्रतिष्ठित संस्था गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी के लिए मौजूद रहेंगे। गीता प्रेस प्रबंधन के अनुरोध पर प्रधानमंत्री ने समारोह में आने की स्वीकृति दे दी है। हालांकि अभी प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से प्रधानमंत्री के आगमन की तिथि फाइनल नहीं हुई है।

गीता प्रेस प्रबंधन के मुताबिक शताब्दी वर्ष समापन समारोह के लिए 30 मई की तिथि पर प्रधानमंत्री कार्यालय से समय देने का निवेदन किया गया है। प्रधानमंत्री के आगमन पर गीता प्रेस की तरफ से श्री शिव महापुराण के विशिष्ट अंक के विमोचन की भी तैयारी है।

वर्ष 1923 में स्थापित गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का औपचारिक शुभारंभ तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की उपस्थिति में 04 जून 2022 को किया था। तब श्री कोविंद ने गीताप्रेस का भ्रमण किया था और यहां के लीलाचित्र मंदिर का अवलोकन करने गये थे। इसके अलावा आर्ट पेपर पर छपी श्रीरामचरितमानस के विशेष अंक व गीता तत्व विवेचनी का विमोचन भी किया था। शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए गीताप्रेस ने अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में समापन समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है।

क्या कहते हैं व्यवस्थापक
गीताप्रेस के व्यवस्थापक लालमणि तिवारी के अनुसार प्रधानमंत्री ने शताब्दी वर्ष समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता के लिए आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। जल्द ही प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से उनके कार्यक्रम की तिथि व समय का निर्धारण कर लिया जाएगा। गीता प्रेस प्रबंधन ने 30 मई की तिथि को लेकर प्रधानमंत्री से निवेदन किया है। तिथि का निर्णय प्रधानमंत्री कार्यालय ही करेगा। प्रधानमंत्री मोदी की स्वीकृति मिलने की जानकारी के बाद अब गीता प्रेस ने समारोह की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी हैं।

क्या कहते हैं जानकार
वरिष्ठ पत्रकार राजीवदत्त पाण्डेय कहते हैं कि धार्मिक व आध्यात्मिक पुस्तकों के प्रकाशन के लिहाज से गीता प्रेस विश्व की सबसे बड़ी प्रकाशन संस्था है। घर-घर में श्रीरामचरितमानस व श्रीमद्भागवत ग्रंथों को पहुंचाने का श्रेय गीता प्रेस को ही जाता है। वर्ष 1923 में किराए के भवन में स्थापित गीता प्रेस की स्थापना सेठ जयदयाल गोयंदका ने की थी। विश्व विख्यात गृहस्थ संत भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार के गीता प्रेस से जुड़ने और कल्याण पत्रिका का प्रकाशन शुरू होने के साथ ही इसकी ख्याति उत्तरोत्तर वैश्विक होती गई। साहित्य प्रकाशन के माध्यम से सनातन धर्म और संस्कृति को बचाए रखने में इसकी भूमिका मंदिरों और तीर्थ स्थलों जितनी ही महत्वपूर्ण है। स्थापना काल से अब तक 92 करोड़ से अधिक पुस्तकों का प्रकाशन गीता प्रेस की तरफ से किया जा चुका है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!