नोएडा। थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-71 में रहने वाले एक ठेकेदार को साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट करके उसे थमकाने का प्रयास किया, लेकिन नोएडा पुलिस द्वारा चलाई जा रही जागरूकता अभियान की वजह से पीड़ित बाल-बाल बच गया। साइबर अपराधियों ने क्राईम ब्रांच का अधिकारी बनकर ठेकेदार को ठगने का प्रयास किया था।
मुज़फ्फरनगर में 10 हज़ार के इनामी को पुलिस ने दबोचा,अपहरण के मामले में चल रहा था फरार
थाना फेस- 3 क्षेत्र के सेक्टर-71 में रहने वाले अजय पांडे ने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें फोन करके कहा कि आपके मोबाइल फोन का प्रयोग कर कुछ लोगों की धमकी दी जा रही है। उनसे रंगदारी के रूप में रकम मांगी जा रही है। मुम्बई पुलिस व विभिन्न एजेंसी के अधिकारी बनकर साइबर अपराधियों ने ठेकेदार से बातचीत की। एक महिला ने उनसे बातचीत करनी शुरू कर दी।
मुज़फ्फरनगर में अन्तर्जनपदीय तेल चोर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, तमंचे, कारतूस, केंटर बरामद
इसी बीच नोएडा पुलिस द्वारा किए जा रहे जागरूकता अभियान की याद ठेकेदार आई तथा वह सजग होकर उलटे साइबर अपराधियों को ही हड़का दिया। फोन पर ठेकेदार का उग्र रूप देखकर साइबर अपराधियों ने फोन काट दिया। जिससे ठेकेदार डिजिटल अरेस्ट होने से बच गया। ठेकेदार ने अपनी पत्नी को आप बीती बताई। पत्नी के सुझाव के बाद ठेकेदार ने इस मामले की शिकायत थाना क्राईम ब्रांच पुलिस से की है।