मेरठ। कोरोना के मरीज लगातार मिलने लगे हैं। जिले में 350 लोगों की जांच की गई। इनमें 14 साल की किशोरी, 26 और 39 साल की महिलाओं को कोरोना की पुष्टि हुई है। तीनों मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इनकी हालत सामान्य है। हल्का खांसी, जुकाम और बुखार है।
मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तालियान ने बताया कि नए मरीज मवाना और दौराला क्षेत्र के हैं। इनमें 14 साल की किशोरी की माता को भी पिछले दिनों कोरोना हुआ था। जबकि एक महिला नसबंदी कराने गई थी, उसकी जांच कराई तो कोरोना की पुष्टि हुई। लोगों से एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। एक मरीज ठीक हुआ है और इस समय जिले में कोरोना के सात केस सक्रिय हैं।
उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं सीएमओ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अब टेस्टिग को बढ़ा दिया गया है।