नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दो थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक और युवती की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच कर रही है।
संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि काजल पुत्री स्व. संजीव उम्र 22 वर्ष निवासी चैड़ा रघुनाथपुर गांव नोएडा आज सुबह को तुगलपुर गांव के पास एक सड़क हादसे की शिकार हो गई। उसे पुलिस द्वारा गंभीर हालत उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी हाऊसिंग सोसायटी चुनाव: आठ नए सदस्य चुने गए, सभापति का चुनाव आज
वहीं थाना बादलपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि बृजपाल सिंह पुत्र चरण सिंह ने थाना बादलपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपनी ससुराल से एक कार्यक्रम में भाग लेकर अपने बेटे के साथ बस द्वारा ईस्टर्न पेरीफेरल दादरी के पास पहुंचे।
अंधेरा होने के कारण वह बस से उतर गए पैदल चलकर दूसरे वाहन का इंतजार कर रहे थे, तभी बंबावड़ गांव के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने उनके बेटे मोहित को टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में मोहित की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।