मेरठ। इस साल शीतकालीन अवकाश की उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है। इस सप्ताह के बाद क्रिसमस के एक दिन पहले से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू होंगे। आईसीएसई स्कूलों में छुट्टियां पहले होंगी। सीबीएसई स्कूलों में दिसंबर के अंतिम दिनों से लेकर आठ से 10 जनवरी तक विंटर ब्रेक रहेगा।
शीतकालीन अवकाश से पहले ही बच्चों ने अपने परिजनों के साथ घूमने-फिरने की योजना बनाई है। शिक्षकों ने ग्रुप बनाकर आसपास के पर्यटन व धार्मिक स्थलों पर घूमने की योजना को साकार दिया है।
इन शीतकालीन अवकाश में छात्रों को केवल घूमने-फिरने का ही नहीं बल्कि उनसे जुड़े टास्क भी स्कूलों की ओर से दिए जा रहे हैं। हॉलिडे होमवर्क में छुट्टियों से जुड़े होमवर्क व प्रोजेक्ट वर्क भी शामिल हैं।
मेरठ के किस स्कूल में कब से अवकाश
केंद्रीय विद्यालय : 24 दिसंबर से 13 जनवरी तक
आर्मी पब्लिक स्कूल : 24 दिसंबर से दो जनवरी तक
सेंट मेरीज एकेडमी : 23 दिसंबर से दो जनवरी तक
सोफिया गर्ल्स स्कूल : 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक
दीवान पब्लिक स्कूल : एक से छह जनवरी तक
केएल इंटरनेशनल स्कूल : 31 दिसंबर से सात जनवरी तक
गार्गी गर्ल्स स्कूल : 31 दिसंबर से सात जनवरी तक
बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल : 30 दिसंबर से चार जनवरी तक
सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल : 26 दिसंबर से दो जनवरी तक
केडी इंटरनेशनल स्कूल : 31 दिसंबर से सात जनवरी तक
काइट इंटरनेशनल स्कूल : 31 दिसंबर से सात जनवरी तक
दर्शन एकेडमी : 30 दिसंबर से आठ जनवरी तक
राधा गोविंद पब्लिक स्कूल : 30 दिसंबर से छह जनवरी तक