मेरठ। सदर वेस्ट एंड रोड स्थित एमईएस कालोनी में रविवार रात करीब साढ़े बारह बजे लोगों ने करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में दो गायें पड़ी देखीं। एक गाय की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरी अधमरी अवस्था में थी। क्षेत्र के गोरक्षक युवाओं ने खुद ही रेस्क्यू शुरू कर दिया। सदर थाने के इंस्पेक्टर भी पुलिसकर्मियों के साथ आ गए। क्रेन की सहायता से करीब एक घंटे के प्रयास के बाद गाय को सुरक्षित निकाला जा सका।
इसके बाद गाय को रोटी खिलाई गई। कुछ देर बाद गाय की हालत ठीक हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. हरपाल सिंह का कहना है कि दोनों गायों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया गया। एक को ही बचाया जा सका। इस दौरान गोरक्ष योगेश ठाकुर, रजत वालिया, सौरभ यादव, रोहित धानक, अमन राजपूत, केशव, मिलन, रितिक बचाव कार्य में शामिल रहे।