गाजियाबाद। नगर निगम की टीम ने भूड भारत नगर में सेना की जमीन पर बने अवैध मकानों और झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान महिलाओं ने निगम के ध्वस्तीकरण दस्ते का विरोध किया और एक महिला जेसीबी के आगे बैठ गई। मौके पर उपस्थित महिला पुलिसकर्मियों ने महिला को जबरन उठाया और उसको पुलिस गाड़ी में बैठा दिया। बता दें कि पिछले 20 साल से सेना की जमीन पर लोग कब्जा जमाए बैठे थे।
मुजफ्फरनगर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने स्कूलों में तीन दिन का अवकाश किया घोषित
सेना की जमीन पर लोगों ने अपने पक्के घर बना लिए थे। पिछले दो दिन से सेना की जमीन अतिक्रमण मुक्त करने के लिए निगम का अभियान जारी है। विजय नगर क्षेत्र में सेना की बड़ै पैमाने पर जमीन है। जिस पर लोगों ने अवैध रूप से झुग्गियां डाली हुई हैं। सेना की जमीन पर सोमवार को जेसीबी चलाकर करीब 1500 से अधिक झुग्गियों को नष्ट कर दिया गया था। चांदमारी क्षेत्र को पूरी तरह से निगम ने कब्जा मुक्त कर दिया है। अब निगम का जेसीबी लेकर भूड भारत नगर पहुंचा तो वहां पर हड़कंप मच गया।
निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने पहले लाउडस्पीकर से घोषणा की। जिसमें लोगों से घरों से बाहर निकल आने और अपना जरूरी सामान बाहर निकालने की अपील की गई। लाउडस्पीकर के माध्यम से दी गई चेतावनी को सुनकर सभी लोग बाहर निकल आए। लोगों ने निगम की टीम का विरोध किया। लेकिन भारी फोर्स के कारण विरोध कर रहे लोगों को पीछे हटना पड़ा। इसके बाद निगम की टीम ने सेना की जमीन पर बने अवैध रूप से मकानों को ध्वस्त कर दिया।