Thursday, February 20, 2025

महिला अधिकारी की प्रताड़ना से परेशान सीआरपीएफ जवान ने पत्नी और बेटी संग खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

मेरठ। सीआरपीएफ जवान ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवान को उसकी महिला अधिकारी प्रताड़ित करती थी। जिसके चलते जवान ने परिवार सहित जहर खाया है।  अस्पताल में पत्नी की हालत गंभीर है जबकि बेटी खतरे से बाहर है।

महाकुम्भ में अब तक 51.47 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

 

 

मेरठ कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के सरधना रोड स्थित गणपति एनक्लेव में 45 वर्षीय सीआरपीएफ जवान केशपाल ने अपनी पत्नी प्रियंका व 15 साल की बेटी नव्या के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर पड़ोसियों व परिजनों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हवलदार को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल मां-बेटी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।

मुजफ्फरनगर: ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत ने प्रेमिका संग किया आत्महत्या का प्रयास, वीडियो वायरल

 

सरधना रोड स्थित गणपति एनक्लेव में केशपाल अपने परिवार के साथ रहता है। भाई मेहपाल ने बताया कि वह मूलरूप से बढ़ला धनोरा जिला बागपत के निवासी हैं। छोटा भाई केशपाल सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर पंजाब में तैनात है। परिवार में पत्नी प्रियंका, लगभग 15 वर्षीय बेटी नव्या व 12 वर्षीय बेटा विहान है। दो दिन पूर्व केशपाल छुट्टी पर घर आया था। आज रविवार सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया था। इसके बाद तीनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। आरोप है कि उनका भाई केशपाल अपनी महिला अधिकारी की प्रताड़ना से बहुत परेशान था। इसके बारे में उसने कई बार उनको बताया था। आरोप है कि महिला अधिकारी केशपाल को परिवार सहित जेल भेजने की धमकी दिया करती थी।

इस्लामिया इंटर कॉलेज द्वारा रास्ते पर संयुक्त हिंदू मोर्चा ने किया हथौड़ों व घनों का पूजन

 

 

जहर खाने के बाद केशपाल ने भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी। भाई के पहुंचने के बाद पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से घायलों को आनंद अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ देर बाद चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, मृतक जवान के शव को पुलिस से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय