मेरठ। आज विकास भवन सभागार में विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल की अध्यक्षता में डीसीसी/डीएलआरसी/डीएलएससी की बैठक हुई। बैठक में विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा सरकार की प्राथमिकता वाले ऋण से लंबित प्रकरणों पर प्रत्येक बैंकवार समीक्षा की गई।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत आमजनमानस को ऋण सुविधा विभिन्न विभागों की योजनाओं के माध्यम से प्रदान की जाती है। जिसमें बैंक के स्तर पर ऋण के संबंध में कोई देरी न की जाये। लक्ष्य के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। विभिन्न विभागों यथा- उद्योग विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि, पूर्ति विभाग, डूडा, पिछडा वर्ग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग आदि की समीक्षा करते हुए स्वीकृत ऋण के सापेक्ष बैंको द्वारा दिये गये ऋण की विस्तृत रूप से समीक्षा की।
इस दौरान कार्यवाही करने तथा विभिन्न योजनाओं में पात्र लाभार्थियो को ऋण की सुविधा नियत समय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत दिये गये लक्ष्य को समयान्तर्गत पूरा करना सुनिश्चित किया जाये जिससे कि जनहित में सरकार की मंशा अनुरूप लाभार्थियों को ऋण की सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, लीड बैंक मैनेजर एस0के0 मजूमदार सहित संबंधित बैंकों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।