बागपत। पति ने कमरे का किराया नहीं दिया तो पत्नी ने पति सहित पांच ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने जानलेवा हमला और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
दोघट थाना अंतगर्त नांगल गांव निवासी पूजा ने बागपत एसपी को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2013 में रविंद्र निवासी मुल्तान कालोनी गांव उझा जनपद पानीपत के साथ हुई थी।
आरोप लगाया कि वर्ष 2019 में दीपावली से दो दिन पहले ससुराल वालों ने फांसी लगाकर उसे मारने का प्रयास किया। जहां से किसी तरह बचकर बागपत अपने मायके आ गई। इसके बाद पानीपत में किराए पर कमरा लेकर रहने लगी तो उसका पति वहां आ गया। जिसने कुछ दिन बाद मारपीट कर उसे घर से भगा दिया और उसके सामान पर कब्जा कर लिया।
आरोप लगाया कि अब उसका पति कमरे का किराया भी नहीं दे रहा। जिससे उसका सामान भी कमरे में बंद है। आरोप लगाया कि पानीपत आने पर उसे हत्या की धमकी दी जा रही है।
इस मामले में थाना प्रभारी सोनवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति रविंद्र, ससुर ओमपाल, सास बिमलेश, देवर लोकेश, अनिल निवासी उझा जनपद पानीपत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।