भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन स्थित एक क्वार्टर से पुलिस ने मंगलवार को महिला सिपाही समेत पांच लोगों का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भागलपुर पुलिस लाइन के सीबी 38 नंबर क्वार्टर से सिपाही नीतू कुमारी सहित पांच लोगों का शव बरामद किया गया है। नीतू कुमारी ,उसके दो बच्चे और उसकी मां की गला काटकर हत्या की गयी है,वहीं पति पंकज का शव पंखे से लटका हुआ मिला है।
डीआइजी विवेकानंद ने बताया कि, ‘कांस्टेबल नीतू कुमारी, उसके दो बच्चों उसकी मां तथा पति का शव मिला है। मृतक परिवार के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।