देवबंद (सहारनपुर)। साईबर सेल टीम ने पीड़ित से ठगी गई धनराशि 35 हजार रूपए आज उसके खाते में वापस कराने का काम किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में साईबर क्राइम की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी देवबंद के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी देवबंद के नेतृत्व में साईबर ठगी की एक और घटना में पीड़ित अमरीश पुत्र कालाराम निवासी बहादुरपुर को साईबर सैल द्वारा ठगी की धनराशि 35 हजार उसके खाते मे वापस करा दी गई है।
पीड़ित अमरीश पुत्र कालाराम निवासी बहादुरपुर ने शिकायत दर्ज करायी थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर फ़र्जी एप्प डाउनलोड कराकर उसके बैंक खाते से 46,367 रुपए ट्रान्सफर कर लिए थे। उक्त घटनाक्रम मे देवबंद साईबर सेल ने कार्यवाही करते हुए पीड़ित की धनराशि कर्नाटका बैंक नगरभावी ब्रांच में होल्ड करायी थी जिसमें से 35 हजार रूपए आज माननीय न्यायालय से विधिक कार्रवाई के उपरांत पीड़ित के खाते में वापस करा दी गई है।
ठगी के पीड़ित अमरीश ने धनराशि वापस मिलने पर देवबंद थाना पुलिस का आभार प्रकट किया। साईबर ठगी की धनराशि वापस कराने वाली साईबर टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र गौतम, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार, उपनिरीक्षक आरिफ अली, कम्प0 आप0 रुपेन्र्द सिंह, महिला कांस्टेबल हिमानी का अहम योगदान रहा।