अयोध्या। रिजर्व पुलिस लाइन स्थित आवास में रह रहे यातायात पुलिस में तैनात उप निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद (54) की सोमवार को मौत हो गई। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मामले की जानकारी उनके देवरिया में परिवार को दी है।
रायबरेली में सीएम योगी की तस्वीर के साथ लगे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के पोस्टर
सहयोगी उपनिरीक्षक रमेश सिंह ने बीमार होने पर तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल ले जाने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने हृदयाघात से मौत की आशंका जताई है। एसपी यातायात अयोध्या प्रसाद सिंह ने बताया कि परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
कादिर राणा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, एक सप्ताह में ही लिखा गया दूसरा मुकदमा
उप निरीक्षक की मौत के बाद मामले की जानकारी अधिकारियों तथा देवरिया निवासी उनके परिजनों को दी गई है। सूचना पर परिजन अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है ।