Thursday, April 10, 2025

‘शादी में डीजे बजाया तो नहीं पढ़ाएंगे निकाह’, तहरीक आइम्मा ए मसाजिद की मीटिंग में लिया गया निर्णय 

कैराना-तहरीक आइम्मा ए मसाजिद की एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कैराना कस्बे के नामचीन उलमा मौजूद रहे।
जामा मस्जिद के शाही इमाम व खतीब मौलाना ताहिर के नेतृत्व में तहरीक आइम्मा ए मसाजिद की मीटिंग जामा मस्जिद में रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की शादी में गाना बजाना डीजे, वीडियोग्राफी, खड़े होकर खाना खिलाना, आतिशबाजी या सुन्नत के खिलाफ चलकर फिजूलखर्ची से होने वाली शादी में निकाह नहीं पढ़ाने का निर्णय लिया गया।
मौलाना ताहिर ने बताया कि  हमारे मुआशरे में शादियां नासूर का काम कर रही हैं। मौलाना ताहिर शादियों में हो रही फिजूलखर्ची पर प्रकाश डाला व सभी उलमा ने एक मत होकर शादियों को आसान करने की अपील की, मीटिंग में शाही इमाम मौलाना ताहिर, मौलाना महफूज़, मौलाना इलियास कैरानवी, मुफ्ती इफ्तिखार, मुफ्ती मतलूब, मुफ्ती अब्दुल कुद्दूस, मुफ्ती फरहान, कारी अनीसुर्रहमान, कारी मुदस्सिर आदि उलमा मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :  पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती मामले पर राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय