Saturday, April 19, 2025

दिल्ली चुनाव: “आप” नेताओं ने मतदाताओं से की अपील, बोले ‘मताधिकार का करें सही प्रयोग’

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री आतिशी ने आज दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर मतदान करें और अपने मताधिकार का सही उपयोग करें। अरविंद केजरीवाल ने मतदान का आह्वान करते हुए कहा है कि, “प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है।

 

मुजफ्फरनगर में नई मंडी में बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, ताले तोड़कर किया लाखों का नुकसान

आपका वोट सिर्फ़ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है। अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है।” उन्होंने आगे कहा, “आज हमें झूठ, नफ़रत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है। खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें। गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी।

 

 

मुजफ्फरनगर: एमडीए ने शामली में 9० बीघा भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर चलाया महाबली, भूमाफियाओं में मचा हड़कंप

” मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के सभी मतदाताओं से मतदान में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें और मतदान अवश्य करें। मतदान हर नागरिक का अधिकार है और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने का दायित्व भी है। आपका एक-एक वोट हमारे बच्चों के बेहतर कल के लिए समर्पित होगा। दिल्ली की इस प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग कर अपना योगदान दें।”

 

मुज़फ्फरनगर में जीजा ने कराई थी साली की हत्या, पहले किया था दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीसरा आरोपी गिरफ्तार

 

यह भी पढ़ें :  मदरसों पर बुलडोजर चलाना संविधान के खिलाफ: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का सरकारों पर हमला

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा है कि, “दिल्ली का आज का चुनाव, सिर्फ़ एक चुनाव नहीं है, धर्म युद्ध है। यह अच्छाई और बुराई की लड़ाई है। यह काम और गुंडागर्दी की लड़ाई है।” उन्होंने सभी दिल्लीवासियों से आग्रह किया, “अपना वोट डालें। काम के लिए वोट डालें, अच्छाई के लिए वोट डालें। सत्य की विजय होगी।” दिल्ली के नेताओं ने मतदाताओं से अपने वोट का सही उपयोग करने की अपील की है, ताकि दिल्ली का भविष्य और बेहतर हो सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय