नोएडा। नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने राह चलते दो लोगों का कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। घटना थाना सेक्टर-58 क्षेत्र की है। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अरुण कुमार पुत्र प्रमोद कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दिल्ली के पटेल नगर के रहने वाला है। पीड़ित के अनुसार वह रात्रि के समय सेक्टर-62 के पास से गुजर रहा था, तभी बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने उसका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित के अनुसार उसने बदमाशों का काफी दूर तक पीछा किया लेकिन वे भागने में सफल रहे।
थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में पुष्कर त्रिपाठी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह नोएडा के सेक्टर 62 के पास से गुजर रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया है। पीड़ित के अनुसार वह शिवलोक कॉलोनी हरिद्वार के रहने वाला है। पीड़ित के अनुसार वह रात 12 बजे के करीब सेक्टर-62 के पास बस से उतरकर अपने परिचित को फोन कर रहा था, तभी यह घटना हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।