मुजफ्फरनगर: मौत को छूकर निकली स्कॉर्पियो, हाईवे पर पलटी खाती कार का खौफनाक वीडियो वायरल, सुरक्षित बचे चारों युवक
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मुजफ्फरनगर–सहारनपुर स्टेट हाईवे पर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पलटती हुई डिवाइडर पर जा चढ़ी। गनीमत यह रही कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए, हालांकि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पूरी घटना सड़क किनारे स्थित एक ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को डिवाइडर से हटाकर सड़क किनारे खड़ा कराया गया, जिससे यातायात सामान्य हो सका।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ सिटी सिद्धार्थ के. मिश्रा ने बताया कि 20 जनवरी को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया, जिसमें स्कॉर्पियो के पलटने की घटना दिखाई दे रही थी। जांच में यह मामला रोहाना पुलिस चौकी के पास का पाया गया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर वाहन और उसमें सवार लोगों को अटेंड किया। सभी लोग सुरक्षित पाए गए और केवल वाहन को आंशिक क्षति हुई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और वाहन व यात्रियों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
