शामली में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के लिए निर्वाचन अधिकारियों की बैठक
शामली। अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत आयुक्त/रोल ऑब्जर्वर सहारनपुर मंडल डॉ. रूपेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में एडीएम सत्येन्द्र सिंह ने रोल ऑब्जर्वर को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित अब तक की गई गतिविधियों की जानकारी दी। रोल ऑब्जर्वर डॉ. रूपेश कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पूरे मनोयोग से कार्य करते हुए निर्वाचक नामावली को शत-प्रतिशत शुद्ध बनाया जाए। उन्होंने बीएलओ का एक बार पुनः प्रशिक्षण कराने तथा स्वीप गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। रोल ऑब्जर्वर ने बताया कि 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी डिग्री कॉलेजों में विशेष कैंप आयोजित किए जाएं, जिनमें ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी आयु 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उनका फॉर्म-6 भरवाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया जाए।
बैठक में बताया गया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत ऐसे युवा नागरिक, जो अर्हता तिथि 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई अथवा 1 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं अथवा जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे फॉर्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। फॉर्म-6 ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से अथवा ऑफलाइन बीएलओ को उपलब्ध कराया जा सकता है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि फॉर्म-6 के साथ घोषणा पत्र देना अनिवार्य है तथा जन्म तिथि एवं आवासीय पते के साक्ष्य के लिए आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेजों में से कोई एक स्वसत्यापित प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। उन्होंने बताया कि सामान्य निवास प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा, जबकि स्थायी निवास प्रमाण पत्र मान्य है। बैठक में डीएम अरविंद कुमार चौहान ने रोल ऑब्जर्वर को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का जनपद स्तर पर पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इस अवसर पर एडीएम सत्येन्द्र सिंह, प्रभारी अधिकारी जिला निर्वाचन विनय कुमार भदौरिया उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
