सहारनपुर: पर्यटन विकास कार्यों की समीक्षा, भूतेश्वर महादेव मंदिर को 80 लाख का निवेश
सहारनपुर। विधायक राजीव गुम्बर एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल के समक्ष जनपद में चल रहे पर्यटन विकास कार्यों एवं नवीन कार्ययोजना में सम्मिलित परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया।
जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा समय से कार्य को शुरू व पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर फुलवारी आश्रम पर चल रहे पर्यटन विकास कार्यों की समीक्षा की गयी। कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस द्वारा अवगत कराया गया कि फुलवारी आश्रम पर एक पर्यटक सुविधा केन्द्र, ओपन एयर थियेटर, आर्ट गैलरी तथा डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है। समीक्षा के दौरान आर्ट गैलरी में लगाई जाने वाली म्यूरल्स पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान डिजिटल लाइब्रेरी के लिये तैयार की गई वीडियो का प्रस्तुतीकरण भी किया गया जिसमें विधायक नगर द्वारा भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के सभी पहलुओं को सम्मिलित किये जाने हेतु निर्देश दिये तथा जिलाधिकारी द्वारा भगत सिंह के फुलवारी आश्रम से जुड़ाव को म्यूरल्स में सम्मिलित किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविशंकर द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष पर्यटन विभाग द्वारा 05 स्थलों गंगोह विधानसभा स्थित बाबा घूमरा देव मंदिर, रन्ढ़ेड़ी, रामपुर विधानसभा स्थित शिव मंदिर, अम्बोली, सहारनपुर देहात स्थित गोगाम्हाड़ी, मानकमऊ, सहारनपुर विधानसभा में भूतेश्वर महादेव मंदिर एवं देवबन्द विधानसभा में संत रविदास मंदिर, कुरल्की पर लगभग 3.8 करोड़ रुपये के पर्यटन विकास कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविशंकर, परियोजना प्रबन्धक सीएण्डडीएस रविन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता उप्र आवास एंव विकास परिषद नन्द बाला बल्लभ, जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
