सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा अद्यतन प्रगति में सूचित किया गया कि 3000 लक्ष्य के सापेक्ष विभागीय पोर्टल पर 6469 आवेदकों द्वारा विभिन्न कार्य परियोजना के ऋण हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। समीक्षा बैठक में पाया गया कि विभिन्न बैंको द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष 1948 आवेदक पत्रों में स्वीकृति एवं 1851 आवेदन पत्रों में ऋण वितरण कराया गया है, जो लक्ष्य के सापेक्ष बहुत ही कम प्रगति है। जिस पर जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि आज ही बैंक में लम्बित आवेदन पत्रों को स्वीकृति एवं वितरण करें। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने मौके पर विभिन्न बैंकों द्वारा 68 आवेदन पत्रों में स्वीकृति एवं 32 में ऋण वितरण कराया गया।
जिलाधिकारी द्वारा अद्यतन प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए विभिन्न बैंक शाखाओं में लम्बित आवेदन पत्रों के सन्दर्भ में बैंक शाखा प्रबन्धक एवं उनके जिला समन्वयक बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक आवेदन पत्रों में ऋण स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त उद्योग सचिन जैन, डॉ0 बनवारी लाल, जिला अग्रणी प्रबन्धक कृशाणु दास एवं जनपद के विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।